¡Sorpréndeme!

Diwali News: जमकर खाइए दिवाली पर मिठाई, दिल का भी रखे ख्याल | Heart Attack | Diwali 2022

2022-10-24 73,668 Dailymotion



#diwali2022 #heartattack #minorheartattack
देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गैर संक्रामक बीमारियों में कैंसर के बाद सबसे अधिक मौतों कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से हो रही हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि कोविड के दौरान खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों की वजह से दिल की बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं. कोविड की वजह से हार्ट की आर्टरीज में ब्लड क्लॉट हुआ है, जिससे हार्ट के फंक्शन पर असर पड़ा है. अब कम उम्र में ही दिल का दौरा पड़ रहा है और इससे मौतें भी हो रही हैं